सिवनी

आगामी 20 सितंबर को श्रमजीवी पत्रकार परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन

श्रमजीवी पत्रकार परिषद की बैठक में लिए निर्णय
सिवनी 29 अगस्त 2022 (लोकवाणी)। पत्रकारों के हितों को लेकर सदैव सक्रिय रहने वाले संगठन श्रमजीवी पत्रकार परिषद की आवश्यक बैठक 29 अगस्त को जिला मुख्यालय सिवनी के बाहुबली होटल में आयोजित की गई जहां निर्णय लिया गया कि अगले माह परिषद का जिला स्तरीय सम्मेलन 20 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जिले के पत्रकारों के सुझाव आमंत्रित किए गए तथा कार्ययोजना तैयार की गई। सम्मेलन में जिले के प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारी परिषद के राज्य व संभाग स्तरीय पदाधिकारी तथा प्रतिष्ठित अखबारों के संपादक आमंत्रित किए जाएंगे।
बैठक के दौरान श्रमजीवी पत्रकार परिषद के सदस्यता अभियान को तेज किए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया जहां परिषद के जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि सिवनी जिले की कार्यकारिणी भंग कर दी गई है तथा नई कार्यकारिणी जिला सम्मेलन के दौरान 20 सितंबर को घोषित की जाएगी वहीं सदस्यता कराए जाने हेतु विकासखंड स्तर पर सदस्यता प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जहां केवलारी में नीलेश अवधिया, धनौरा में याकूब खान, लखनादौन में सुनील शिवहरे व आशीष श्रीवास्तव, छपारा में प्रदीप श्रीवास्तव, कुरई में बिहारीलाल सोनी को अपने अपने क्षेत्र में सदस्यता कराने हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
बैठक के दौरान सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा द्वारा 20 सितंबर 2022 को होने वाले जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श उपरांत कार्ययोजना सार्वजनिक की गई। इस अवसर पर प्रशांत शुक्ला ने कहा कि जिले के पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े साथियों के सामने कार्य करने के दौरान आने वाली समस्याएं व विवादों को लेकर संगठन हमेशा सामने खड़ा रहता है। ऐसे विवादों को लेकर ना आयें जो कि व्यक्तिगत रूप से जुड़े होते हैं।
आशीष श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर विस्तृत जानकारी दी व सदस्यता अभियान को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को जोडऩे की बात कही। शरद दुबे ने इस अवसर पर कहा कि जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन होना आवश्यक है। जिला सम्मेलन में उपस्थित होने वाले ग्रामीण पत्रकारों को मंच से अपनी बात रखने की भूमिका होना चाहिए। संजय जैन ने कहा कि परिषद का कार्यालय शीघ्र प्रारंभ होना चाहिए। यह आवश्यक है वहीं विपिन शर्मा ने कार्यालय के लिए सुझाव देते हुए सरकारी बस स्टैंड में खाली पड़े कमरों को प्रशासन से मांग करने की बात कही। विनोद यादव ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खबरों पर लिए जाने वाले वर्जनों को लेकर फोन नही उठाए जाते इस संबंध में परिषद को पहल करना चाहिए।


अंत में सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा ने सभी पत्रकार साथियों के वक्तव्यों पर परिषद की ओर से कहा कि पत्रकारों का जिला सम्मेलन व्यवस्थित ढंग से होगा तथा जिला मुख्यालय सिवनी के सरकारी बस स्टैंड के कमरों में कार्यालय खोले जाने हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। खबरों को लेकर फोन ना उठाने वाले अधिकारियों के संबंध में भी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा होगी तथा इस संबंध में कमिश्रर जबलपुर तथा जनसंपर्क आयुक्त से चर्चा की जाएगी। वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पत्रकार एक दूसरे की मदद करते हैं जो एक अनुकरणीय बात है। एक दूसरे की मदद से पत्रकार विषम परिस्थितियों का भी सामना करके आगे बढ जाते हैं।
इस तरह से जिला स्तरीय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाकर आगामी 20 सितंबर को होने वाले जिला सम्मेलन की कार्ययोजना तैयार की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न संस्थानों से जुड़े पत्रकार साथी, संजय अग्रवाल, सतीश शर्मा, विक्की कारपेती, लोकेश उपाध्याय, विनोद यादव, अजय भोर, नीलेश अवधिया, गोपाल चौरसिया, याकूब खान, आयूष चौहान, संतोष बंदेवार, संतोष दुबे, प्रशांत शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश ठाकुर, संदीप लाहोरिया, रवि सनोडिया, अजय राय, शरद दुबे, संजय जैन, श्याम सोनी, बिहारीलाल सोनी, हसीब खान, शेरू बघेल, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप धोंगड़ी, गजेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य मीडिया जगत से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *