सिवनी 01 सितम्बर 2022 (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय सिवनी में श्रमजीवी पत्रकार परिषद का जिला सम्मेलन आगामी 20 सितंबर को आयोजित है। वहीं जिले में सदस्यता अभियान तेज गति से चल रहा है। इस संबंध में महासचिव प्रशांत शुक्ला ने बताया कि 10 सितंबर 2022 तक सदस्यता अभियान चलता रहेगा तथा सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैँ।
आगे बताया गया कि श्रमजीवी पत्रकार परिषद के सदस्यता अभियान के लिए छपारा में प्रदीप श्रीवास्तव, लखनादौन में आशीष श्रीवास्तव व सुनील शिवहरे, घंसौर में सुभाष बकोड़े, धनौरा में याकूब खान, बरघाट में नीरज मिश्रा, कुरई में बिहारीलाल सोनी को प्रभारी बनाया गया है। वही सिवनी के लिए संभागीय विस्तार समिति के सदस्य विपिन शर्मा को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी सदस्यता प्रभारी से जिलाध्यक्ष सूर्यप्रकाश विश्वकर्मा ने 11 सितंबर को अनिवार्य रूप से सदस्यों की सूची जिला कार्यालय को भेजने हेतु कहा है ताकि सदस्यों के संख्या अनुसार आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की जा सकें। सभी प्रभारियों से आग्रह है कि समय सीमा में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने में सहयोग प्रदान करें।
