सिवनी

नशामुक्ति कार्यक्रम में भाग लेने बाले छात्र हुए पुरस्कृत


मप्र जनअभियान परिषद की नवांक
लखनादौन 22 नवंबर 2022 (लोकवाणी)। मप्र शासन की पहल पर नशामुक्त प्रदेश अभियान के तहत कलेक्टर श्री डॉ राहुल हरिदास फंटिंग के निर्देशन में योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन अंतर्गत, मप्र जनअभियान परिषद विकासखंड लखनादौन में विकासखंड समन्वयक श्रीमती रीतावर्मा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नशामुक्ति पर विशेष कार्यक्रम किये जा रहे है, जिसमें जनअभियान की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थायें, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम से जुड़े बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्रों, एवं परामर्शदाताओ द्वारा गतिविधियाँ कराई जा रही हैं,इसी कड़ी में आज केंद्रीय विद्यालय लखनादौन में आयोजित हुई नशामुक्ति अभियान जागरूकता पर रंगोली,चित्रकला, निबंध लेखन, वादविवाद प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागियों को जनअभियान परिषद लखनादौन विकासखंड की नवांकुर संस्थाओं, चेतना सन्देश समिति लखनादौन,जागेश्वरप्रसाद शिक्षा प्रसार समिति आदेगाँव,चित्रशक्ति वेलफेयर सोसाइटी लखनादौन, देवऋषि नारद प्रचार प्रसार समिति लखनादौन,रेवा पर्यावरण संरक्षण समिति लखनादौन ने प्रथक प्रथक विधाओं पर प्रतिभागी हुए छात्र छात्राओं को मैडल एवं मोमेंटो प्रदान कर पुरूस्कृत करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया व अन्य आवश्यक विषयवस्तु की उन्हें जानकारी प्रदान की वहीं जन अभियान परिषद लखनादौन के आग्रह पर केंद्रीय विद्यालय पहुँची महिला एवं बाल विकास विभाग से आईसीडीएस परियोजना अधिकारी राजश्री मेश्राम ने शासन द्वारा बालिकाओं को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए,बालिकाओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे में जानकारी देते हुए बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति शशक्त रहते हुए अपनी सुरक्षा संबंधी सजग रहने प्रशिक्षित किया,कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या नीति सत्संगी सहित समस्त विद्यालय स्टॉप,जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमति रीता वर्मा,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व कार्यक्रम के परामर्शदाता श्रीमति लक्ष्मी गिरयाम, श्री अनिल यादव,श्री आशीष श्रीवास्तव,श्री उमरन सिंह यादव,श्री अमित नेवारे,नवांकुर संस्था से श्री हिमांशु खरे,श्री विवेक श्रीवास्तव,श्री सुभाष कुलस्ते,श्री इमरलाल उपस्थित रहे,जिला समन्वयक श्री सौरभ शुक्ला ने कार्यक्रम हेतु आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए सहभागिता हेतु सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *