सिवनी 27 जून (लोकवाणी)। जिले के घंसौर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम दारोट कला के पास स्थित एक पुल पर 26 जून की रात्रि एक पिकअप वाहन एकाएक गिर गया इस घटना के बाद पिकअप वाहन चालक को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घंसौर में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घंसौर थाना क्षेत्र के ग्राम दारोट कला से होकर सोमवार की देर रात्रि लखनादौन की ओर एक पिकअप वाहन जा रहा था तभी रास्ते पर एक पुल के नीचे वाहन जा गिरा। इस घटना में पिकअप वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घंसौर पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। इस प्रकरण में पुलिस ने जांच प्रांरभ कर दी है।