सिवनी 28 जून (लोकवाणी)। जिले के केवलारी विकासखंड के उगली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रूमाल के खरपडियां ग्राम में बारिस के कारण जल स्तर बढने से 5 लोग एक टापू में फंसे हुए है। इनमें से एक व्यक्ति को हैलीकाप्टर से रैस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया तथा बुधवार की देर शाम सिवनी की एसडीआरएफ की टीम ने अन्य चार को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के उगली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रूमाल के पिकनिक स्पाट सातधारा के समीप बुधवार की सुबह 1 महिला मीरा बाई व 4 पुरूष क्रमशः मानसिंह, सुकुल, शंभू व टैगा जानवर चराने के लिए 28 जून की सुबह गए हुए थे। बारिस के चलते पहाड़ की ओर से पानी नीचे की आने लगा और पांचों जलाशय के समीप एक टापू में फंस गए। इन पांचों में 4 तो सुरक्षित स्थान पर थे लेकिन एक व्यक्ति जल का स्तर लगातार बढ़ने के कारण पेड़ पर चढा हुआ था। घटना के बाद जलाशय के पास सैंकड़ों की संख्या में लोग की भीड़ लग गई, वही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी पुलिस बल तैनात रहा।
सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस विभाग का अमला जगह पर मौजूद रहा। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक राकेश पाल सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से चर्चा की जहां मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के बाद भोपाल से हैलीकाप्टर रैस्क्यू हेतु बुलाया गया और असुरक्षित अवस्था में फंसे पेड़ पर चढ़े हुए एक व्यक्ति को सुरक्षित तरीके से निकाला गया, इसके बाद हैलीकाप्टर वापिस चला गया। वही बुधवार की देर शाम टापू में फंसे अन्य शेष 4 लोगों कोे एनडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित निकाल लिया। इस तरह से सुरक्षित निकाले गए पांचों लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु केवलारी अस्पताल पहुंचाया गया।