सिवनी (लोकवाणी) 25 मई 2024। जनपद कार्यालय घंसौर सभा कक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा निर्माण एजेंसियों की संयुक्त बैठक लेकर जल जीवन मिशन योजना के के कार्यों की कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने समीक्षा की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) घंसौर श्री बिसनसिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अरूण श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने जल निगम अंतर्गत प्रगतिरत पायली एवं झुरकी समूह नलजल योजना में शामिल ग्रामों में योजना के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने झुरकी समूह नलजल योजना के 15 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी लेकर समस्या वाले ग्रामों में सुधार कार्यों के लिए संबंधित ऐजेंसी एवं अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसी तरह पायली नलजल योजना के निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर योजना में शामिल ग्रामों में योजना के पूर्ण होने तक पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सड़कों, पाईपलाईन के टूट-फूट सहित अन्य जल आपूर्ति एवं मरम्मत कार्यों से जुडी समस्या के निराकरण के लिए पृथक कर्मचारी की नियुक्ति करते हुए संबंधिक का मोबाईल नंबर ग्रामवार प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्माण ऐजेंसियों को भी कार्य के दौरान सुरक्षा मानक का पालन करते हुए निर्माण स्थल पर बैरीकेटिंग करने के निर्देश भी दिए हैं।
