सिवनी 12 जुलाई (लोकवाणी)। जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत एक गांव में युवक की पिटाई कर उसे चप्पल-जूतों की माला पहनाई गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वही पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेसी नेता व सरपंच सुधीर जैन के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। वही पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हेतु रिपार्ट भी दर्ज करायी है। कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी सुधीर जैन के विरूद्ध भादवि की धारा 296, 115(2), 351(2), 137, 356(2)(3)(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम डिवटी निवासी एक युवक पिटाई के बाद उसको चप्पल-जूतों की माला पहनाई गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वायरल वीडियो 9 जुलाई का बताया जा रहा है, जिसकी शिकायत पीड़ित सहतर अहीर ने 11 जुलाई को लिखित पुलिस अधिकारियों से की है। पीड़ित सहतर का कहना है कि वह डिवटी गांव का निवासी है। 9 जुलाई की रात वह छतरपुर गांव की दुकान गुटखा पाऊच लेने गया था। जहां मौजूद ग्राम पंचायत छतरपुर सरपंच और कांग्रेस नेता सुधीर जैन के आवाज देकर अपने पास बुलाया। जब वह सरपंच सुधीर जैन के पास गया तो उसने पूछताछ के बाद गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान तमाशा देख लोग घटना का वीडियो बनाते रहे। घटना स्थल पर मौजूद महिलाओं को सरपंच ने उकसाते हुए मेरे ऊपर जूते-चप्पल की माला डालने कहा गया। बताया जा रहा है कि ग्राम में शराब पीने वालों के विरूद्ध मुहिम छेडी गई है तथा पीड़ित शराब पीने का शौकीन रहा है। घटनाक्रम शराब पीने से जुड़ा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी ने बताया कि उक्त घटना का 11 जुलाई 2024 को थाना कान्हीवाड़ा अंतर्गत सहतर उईके को जूता पहनाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसका पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर जांच की गई। जांच में पाया गया कि दिनांक 09 जुलाई 2024 को सरपंच ग्राम छतरपुर सुधीर जैन के द्वारा सहतर उईके ग्राम ड्युटी के साथ शराब पीने को लेकर हाथापाई की गई एवं जूते की माला पहनाने का तीन-चार बार प्रयास किया गया, जिसे सहतर उईके द्वारा रोक दिया गया। पीड़ित सहतर उईके मूल रूप से यादव है जो ओबीसी की श्रेणी में आता है। जिसके द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है तथा आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।