- जिले में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के माध्यम से 50 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की होगी व्यवस्था
सिवनी 15 अप्रैल 2021 (लोकवाणी)। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 3 दिवस के भीतर जिले में 50 नये ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के माध्यम से कर ली जायेगी। ऑक्सीजन के आवश्यकता वाले कोरोना मरीज को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के माध्यम से सीधे ऑक्सीजन प्रदान की जा सकेंगी। ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की खास बात यह हैं कि इनसे हाई पॉवर सप्लाई के माध्यम से स्वयं ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है, इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं पड़ती है। जिससे जबलपुर-नागपुर से आने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर से निर्भरता कम होगी साथ ही मरीजों को पहले से बेहतर इलाज मिल सकेगा।