सिवनी 19 जुलाई (लोकवाणी)। समाज सेवी संस्था उदय महिला मंडल द्वारा स्थानीय दयोदय गौशाला बबरिया में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान ज्यादा समय तक अधिक ऑक्सीजन देने वाले साथ ही अधिक छाया प्रदान करने वाले नीम, जामुन, बड, पीपल, आम, आमला, नीम के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण के समय संस्था की श्रीमती संगीता पवन मालू ने कहा कि दयोदय गोशाला में बहुत उपजाऊ जमीन है एवं समीप में बबरिया तालाब होने के कारण पौधों को बढ़ने में मदद मिलेगी। वहीं सीमा अग्रवाल ने कहा कि ये पौधे हमारे लिए जीवन बीमा जैसे है जैसे हम जीवन रक्षा हेतु पॉलिसी लेते है ऐसे ही यह पौधे हमारे लिए पॉलिसी है। वही संस्था के द्वारा दयोदय गौशाला को 5100 रुपये की राशि गौशाला व्यवस्था हेतु प्रदान की गई। कार्यक्रम में संस्था की संगीता पवन मालू ,सीमा अग्रवाल, संगीता अजय मालू, सारिका जैन, योगिता मालू, प्रीति अग्रवाल उपस्थित रही।
