मध्य प्रदेश सिवनी

09 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 जुलाई को भोपाल रवाना होंगे सरपंच संघ के पदाधिकारी, मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे अपनी समस्या

छपारा/सिवनी 21 जुलाई (लोकवाणी)। सरपंच संघ ब्लॉक छपारा की एक महत्वपूर्ण बैठक गत 20 जुलाई को जनपद पंचायत प्रमाण में आयोजित की गई, जिसमें जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई को सरपंच संघ अपनी 9 सूत्रीय मांगों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए भोपाल रवाना होगा। भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल के समक्ष अपनी मांगे रखी जायेंगी।
सरपंच संघ की मांग है कि कृषकों के जीवन सुधार करने तथा उनके पालयन से रोकने के लिए छोटे कृषकों को प्रतिवर्ष 10 कपिल धारा कुआ का निर्माण कार्य किया जाए जिससे किसानों का जीवन में सुधार हो। हर ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक जलाशय का निर्माण कार्य किया जावे जिससे किसान अपने खेतों में सिंचाई कर सके तथा कुआं व बोर का वाटर लेवल बना रहे। जिस किसान की भूमि तालाब निर्माण में आ रही है उसको आज के रेट के हिसाब से मुआवजा भी प्रदान किया जाए एवं उक्त जलाशय वन भूमि में भी निर्मित होता है तो उनकी भी अनुमति प्रदान की जाए। रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत हर व्यक्ति को 100 दिवस को बढ़ाकर डेढ़ सो दिवस किया जाए एवं पक्के कार्य यथावत चालू रखें जाए।
लंबे समय से जमे बाबूओं का हो स्थानांतरण
सरपंच संघ सरपंच संघ के अध्यक्ष अवध लाल मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत बकोडा ने बताया कि सरपंचों का मानदेय 4250 से बढ़कर 20000 प्रति माह प्रदान किया जाए एवं सांसद विधायक की तरह हर महीने पेंशन प्रदान की जाए। ग्राम पंचायत के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायत में शासकीय समिति का संचालन किया जा रहा है उस ग्राम पंचायत अंतर्गत शासकीय भूमि पर समिति भवन का निर्माण कार्य किया जाए। यह भी मांग की गई है कि छपारा जनपद में बहुत लंबी पहुंच पकड़ बताकर बाबू बैठे हुए हैं तथा छोटे-छोटे कार्य के लिए भी हम जैसे जनसेवकों से भी अवैध रूपए पैसे लेते हैं, इन्हें यहां से स्थानांतरित किया जाए। जनपद पंचायत छपारा ट्राईबल जनपद है जहां पांचवें वित्त से 50000 रूपये की राशि नगद एवं अहारण करने की अनुमति होनी चाहिए। जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत 60 वर्ष की उम्र पार करने वाले हर व्यक्ति महिला एवं पुरुष को बिना किसी बंदिश के पेंशन की की अनुमति प्रदान की जाए। इन सभी 09 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ भोपाल जा रहा है। सरपंच संघ सरपंच संघ के अध्यक्ष अवध लाल मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत बकोडा सिवनी द्वारा उक्त आशय की जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *