मध्य प्रदेश सिवनी

छपारा क्षेत्र में 19 घंटे बिजली रही बंद, जनता हलाकान

छपारा/सिवनी 21 जुलाई (लोकवाणी)। 11 केवी सप्लाई लाइनों में फाल्ट आ जाने से छपारा क्षेत्र में लगभग 19 घंटों तक बिजली गुल रही। वर्तमान समय में हो रही रुक-रुककर बारिश हो रही है वहीं उमस से आमजन परेशान हैं। वही शनिवार की शाम से छपारा नगर में सिवनी और लखनादौन से पहुंचाने वाली 11 केवी सप्लाई में फाल्ट आ जाने से जनता हलाकान हो गई। जानकारी के अनुसार ें 20 जुलाई को दोपहर लगभग दो बजे से फाल्ट आने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जिसके फाल्ट ढूंढने और सुधार कार्य में बिजली कर्मचारियों को पूरे 19 घंटे तक का समय लग गया। इस दौरान शनिवार की रात बिना बिजली के आमजनों को रहना पड़ा वही गर्मी और मच्छरों से क्षेत्रीय जनों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 20 जुलाई को दोपहर हुई तेज बारिश में लखनादौन की ओर से आने वाली लाइन के खंभों के तार गणेशगंज के नजदीक ग्राम कुहिया से टकरा गए वही यहां फाल्ट आने से छपारा क्षेत्र प्रभावित हो गया। बताया गया कि लगातार आकाशीय बिजली गड़गड़ाहट भरे खराब मौसम होने की बजह से रात लगभग शनिवार की 10.30 बजे सुधार कार्य प्रांरभ किया गया जहां सिवनी से मिलने वाली बिजली लाइन में भी बाधा आने से नगर सहित क्षेत्रीय ग्रामों को दी जाने वाली बिजली आपूर्ति बंद रही। इस तरह से दूसरे दिन रविवार सुबह लगभग ग्यारह बजे छपारा क्षेत्र में विद्युत प्रवाह प्रारंभ तक कही जाकर आमजनों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *