मध्य प्रदेश सिवनी

खाद-बीज की उपलब्धता एवं सोयाबीन उपार्जन की तैयारियों को लेकर सीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

सिवनी 28 सितंबर (लोकवाणी)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 28 सितम्बर को सभी संभागीय कमिश्नर एवं कलेक्टर्स की वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक लेकर रबी सीजन के लिए खाद-बीज की उपलब्धता एवं समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और अधकिारियों को दिशा निर्देश दिये। इस वीडियो कांफ्रेस में विधायक श्री दिनेश राय, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता सहित कृषि व उससे जुडे विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विडियो कांफ्रेस में अधिकारियों से कहा कि रबी सीजन में किसानों के लिए उर्वरक एवं बीज की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। प्रदेश के सभी जिलों में किसानों को खाद-बीज सुगमता से मिलना चाहिए और किसानों को इसके लिए परेशान ना होना पड़े ऐसी व्यवस्था बनाई जाये। किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये । इसी प्रकार किसानों को डीएपी उर्वरक के स्थान पर एनपीके एवं नैनो यूरिया का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। प्रदेश में एनपीके उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नकली खाद-बीज का विक्रय करने वाले, खाद का अवैध रूप से भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने और ऐसे लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोयाबीन खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए अच्छी व्यवस्था की जाये। खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए पीने के पानी, छाया, बैठने की व्यवस्था, सोयबीन को सूखाने की व्यवस्था एवं तौल कांटों की समुचित व्यवस्था होना चाहिए। इस दौरान बताया गया कि समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 25 सितम्बर से प्रारंभ कर दिया गया है। किसानों का पंजीयन 20 अक्टूबर तक किया जायेगा। पंजीकृत किसानों से 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *