सिवनी। 28 जुलाई (लोकवाणी)। जिला मुख्यालय सिवनी से बालाघाट की ओर जाने वाले मार्ग में धारना के समीप ग्राम कोडिया में रविवार की सुबह एक यात्री बस व बुलेरो वाहन की भिंडत हो गई। इस घटना में बुलेरो वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा दो गंभीर घायल हो गए है।
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि सूत्र सेवा यात्री बस क्रमांक एमपी 28 पी 0722 जो कि बालाघाट से सिवनी की ओर आ रही थी वहीं विपरीत दिशा से आ एक बुलेरो वाहन एमपी 06 बीए 0918 ग्राम कोडिया में आमने सामने से टकरा गए। इस घटना में बुलेरो वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से धायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
