देश / विदेश मध्य प्रदेश सिवनी

स्किल डेव्लपमेंट हेतु छपारा आईटीआई में कार्यशाला का हुआ आयोजन

सिवनी/छपारा 28 जुलाई (लोकवाणी) शासकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के शैक्षणिक सत्र समाप्ति के अवसर पर आईबीएम स्किल्स बिल्ड प्रोग्राम में ऋचा फाउंडेशन के द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए साक्षात्कार की तैयारी कॉम्यूनिकेशन स्किल, प्रायोगिक साक्षात्कार एवं सॉफ्ट स्किल डेव्लपमेंट विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
संस्था के प्राचार्य नलिन तिवारी ने बताया कि छात्रों को रोजगार के लिए पढाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, इंटरव्यू के लिए कॉम्यूनिकेशन स्किल, ग्रुप डिशक्शन, पर्सनालिटी डेव्लपमेंट, सॉफ्ट स्किल जैसी स्किल्स का होना नितांत आवश्यक है। ऐसी कार्यशालाएं निश्चित रूप से भविष्य में शिक्षा प्रणाली को सकारात्मक रूप से बदल सकती है। उन्होंने बताया कि आप जो काम कर रहे हैं उसमें बेहतर होना ही स्किल डेव्लपमेंट है।
कार्यशाला का संचालन यश्विन ठाकुर ने करते हुए बताया कि लगातार आगे बढती दुनिया में आपको अपनी एक भी अनोखा स्किल दूसरों से बेहतर बना सकती है। यही वजह है कि अब तमाम स्किल डेव्लपमेंट कोर्स चलन में हैं। इस कार्यशाला में ऋचा फाउंडेशलन से आये हुए श्री गजेन्द्र दिलहरे और विजेश साहू ने छात्र-छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स को सूक्ष्मता से समझाया। स्किल डेव्लपमेंट के दो सबसे जरूरी हिस्से हैं एक तो व्यक्ति के स्किल और नॉलेज गैप्स को पहचानना और दूसरा इन स्किल पर काम करना और उन्हें निखारना। इसमें पर्सनालिटी से जुडी खासियत जैसे कॉलेबोरेशन, मैनेजमेंट, प्रोब्लम सोलबिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट, चुनौतियों को स्वीकारने की कला आदि से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने स्टूडेंट्स को साक्षात्कार के लिए बताया िकवे अपनी वेशभूषा फॉर्मल रखें, अपनी आवाज न ज्यादा ऊंची रखें न ज्यादा धीमी, किसी भी प्रश्न का उत्तर विनम्रता से दें। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को अपने रिज्यूम को प्रभावशाली तरीके से बनाने टिप्स भी बताए।
आगे बताया कि आप विद्यार्थी हों या कहीं जॉब करते हों, आजकल हर कंपनी और संस्थान कुछ खास स्क्ल्सि वाले लोगों को हायर करती है। इस कार्यशाला में उन्होंने स्किल डेव्लपमेंट हेतु ऑनलाइन कोर्स कहां से और कैसे करें, इसे विस्तार से समझाते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया एवं उन्हें सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझायी।
कार्यक्रम प्रभारी रंजना गुप्ता ने बताया कि यह एक भविष्यवर्ती पहल है जिससे हम अपने कौशल में इस प्रकार के कार्यक्रम से निखार ला सकते हैं। छात्रा महिमा दुबे ने इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन के लिए प्राचार्य व ऋचा फाउन्डेशन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। छात्र लक्की चक्रवर्ती ने कहा इससे हमें साक्षात्कार की तैयार में मदद मिलेगी। इस कार्यशाला में सतीश सूर्यवंशी, अमित शर्मा, राजकुमार सोयाम, राकेश तिवारी, शैलेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र उइके, संजय उइके, रंजना गुप्ता, प्रतिभा सोनी, शालिनी उइके, मनीषा थापा, पुरूषोत्तम नापित एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *