सिवनी/छपारा। राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में आज दिनाँक 11 अगस्त, 2024 दिन रविवार को आयोजित एक गरिमामय समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने कुमारी सना अंजुम खान को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। स्वर्गीय याकूब खान की पुत्री कुमारी सना नगर के सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मिशन स्कूल छपारा में अंग्रेजी माध्यम की छात्रा हैं। कुमारी सना ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 12वीं जीव विज्ञान संकाय में राज्य की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने उनके विद्यालय और नगर को गौरवान्वित किया है। मिशन स्कूल छपारा परिवार कुमारी सना को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता है।
