सिवनी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज 29 अक्टूबर को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के मुख्यातिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम में प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री करण वर्मा, सांसद श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक सिवनी श्री दिनोश राय, विधायक बरघाट श्री कमल मर्सकोले, विधायक लखनादौन श्री योगेन्द्र सिंह, विधायक केवलारी श्री रजनीश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में जिले वासियों की उपस्थिति रहेगी।
300 करोड़ की लागत से बना है मेडीकल कॉलेज
उल्लेखनीय है कि लगभग 300 करोड़ लागत से 17.98 हेक्टेयर परसिर में शासकीय मेडिकल कॉलेज सिवनी का निर्माण किया गया है। प्राप्त प्रशासनिक स्वीकृति अनुरूप मेडिकल कॉलेज भवन, स्पोर्टस काम्पलेक्स, 304 बेड्स क्षमता के यू.जी. बालिका छात्रावास, 304 बेड्स क्षमता के यूजी. बालक छात्रावास. 119 बेड्स क्षमता वाला सीनियर रेसीडेंस डॉक्टर्स छात्रावास, 92 बेड्स क्षमता का इन्टर्न हॉस्टल, 98 बेड्स क्षमता वाला नर्स हॉस्टल, 12 नग दुकान व 02 नग ए.टी.एम. रूम वाला कामर्सियल सेन्टर, एटोप्सी ब्लॉक, सर्विस ब्लॉक तथा मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निवास हेतु विभिन्न श्रेणी के आवासगृहों के साथ साथ गेस्ट हाउस का निर्माण भी किया गया है। द्वितीय चरण में अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज के निर्माण हेतु लगभग 25.00 एकड भूमि परिसर में ही सुरक्षित रखी गई है। जिले में मेडिकल कॉलेज के प्रारंभ होने से जिले के आम लोगों को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी एवं ईलाज हेतु जबलपुर अथवा नागपुर जाने की परेशानियों से बचा जा सकेगा।
तैयारियां पूर्ण: कलेक्टर, एस पी ने किया संयुक्त निरीक्षण
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी के लोकार्पण समारोह की संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी है। विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता द्वारा कार्यक्रम स्थल, हैलिपेड, पार्किंग व्यवस्था, भोजन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
वाक्स……………………
मेडीकल कॉलेज विधायक मुनमुन का ड्रीम प्रोजेक्ट
सिवनी मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने समस्त गणमान्य नागरिकों सहित जिले के जनसमुदाय से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है। सिवनी मेडिकल कॉलेज विधायक दिनेश राय मुनमुन के ड्रीम प्रोजेक्ट में सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहा है। मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने से लेकर निर्माण और फिर आज के सुखद क्षण लोकार्पण तक मुनमुन राय की सक्रियता में कहीं कोई कमी नहीं दिखाई दी।
विधायक मुनमुन राय के प्रयासों से सिवनी मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र 2024-25 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है, इनमें एमबीबीएस की सौ सीटें प्रारंभिक तौर पर प्रारंभ हैं। कॉलेज प्रारंभ करने की स्वीकृति तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देते हुये मेडिकल कालेज भवन का भूमिपूजन किया था। इसी बीच अनेक उतार चढ़ाव आये परंतु मेडिकल कॉलेज ने पूर्णता प्राप्त की और अब सिवनी जिले के लिये यह ऐतिहासिक अवसर प्राप्त हुआ है जिसका विधिवत लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा है और सिवनी के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल उपस्थित रहकर ऐतिहासिक क्षणों के साक्षी बनेंगे। आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी विधायक एवं संबंधितों की बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।