मध्य प्रदेश सिवनी

SEONI : संकल्प अनुसार धूमा शमशान घाट में 150 पौधों का हुआ रोपण

सिवनी 21 जुलाई (लोकवाणी)। जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम धूमा में साहू समाज एवं ग्राम पंचायत के द्वारा मोक्षधाम में एक सौ पचास छायादार एवं फलदार पौधे का रोपण किया गया।
बताया गया कि पूर्व में प्रस्तावित मां कर्मा देवी के नाम से मुक्ति धाम में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में स्थानीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, तेलगानी संघ एवं साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवीकरण साहू का धूमा आगमन हुआ, जहां पर सकल साहू समाज धूमा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यकम रखा गया। बीते दिनों गर्मी के समय धूमा साहू समाज के सतेंद्र (मुन्नू) साहू एवं युवा साथियों ने संकल्प लिया था कि आने वाली बारिश में सामाजिक जन अपने पूर्वजों की याद में वृक्षारोपण कार्य करेंगे। इसी तारतम्य में उक्त कार्यक्रम किया गया।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में सरपंच फागूलाल अरमोर, उप सरपंच दिनेश साहू, समाज के अध्यक्ष कृष्णा कुमार साहू, गोलू शिवरतन साहू, संतोष साहू, मुन्नू सतेंद्र, सुनील शिवहरे, सतीश साहू, मुकेश सहित गणमान्य नागरिक वन विभाग के कर्मचारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री सिद्धार्थ तिवारी, थाना प्रभारी सतीश उईक, सचिव बलराम यादव, रोजगार सहायक ज्योति दुबे व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *