सिवनी 24 नवबंर 2022 (लोकवाणी)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शास.उच्च.हाई स्कूल महारानी लक्ष्मी बाई सिवनी में कक्षा 1 से 12 तक के दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 111 बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाये गए। बताया गया कि जिन बच्चों के प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत से अधिक के बनाये गए है ऐसे सभी बच्चों की इस सत्र को शासकीय सुविधाएँ भत्ता का लाभ मिल सकेगा।
शिविर में अस्थि बाधित श्रवण बाधित बौद्धिक असक्ष्मता, दृष्टीबाधित, सिकलसेल आदि दिव्यांगता के प्रमाण पत्र बनाए गए शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर एवं जिला पुनर्वास केंद्र सिवनी की समस्त टीम ने अपनी अपनी विशेषज्ञता के अनुसार बच्चों के प्रमाण पत्र बनाये गये।
जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में जिला नोडल अधिकारी एमजी कुशवाहा महेश बघेल, एपीसी आईडी हरीश बर्मन विकासखंड नोडल बीआरसीसी सुनील रॉय, मोबाइल स्तोत्र सलाहकार कैलाश रैकवार व सचिन पगारे एमआरसी केवलारी एवं समस्त बीआरसीसी स्टाफ का विशेष योगदान रहा। चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में सभी दिव्यांग बच्चों का मूल्यांकन, परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाये गए एवम कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व सभी दिव्यांग बच्चों को दिव्यान्गता प्रमाण पत्र वितरण किया गया।